उन्नाव: स्कूल आते जाते रोज छेड़ता था मनचला, छात्रा ने उठाई चप्पल और 20 मिनट तक की पिटाई

उन्नाव के गंगाघाट में एक छात्रा ने रोजाना छेड़खानी से तंग आकर बीच सड़क पर मनचले युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल हुआ है. आरोपी की पहचान 20 वर्षीय आकाश के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है.

Advertisement
छात्रा ने मनचले को सरेराह पीटा (Photo: ITG) छात्रा ने मनचले को सरेराह पीटा (Photo: ITG)

सूरज सिंह

  • उन्नाव,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक छात्रा ने मनचले युवक को सबक सिखाते हुए बीच सड़क उसकी जमकर पिटाई कर दी. छात्रा के स्कूल जाते वक्त आरोपी युवक उससे छेड़खानी किया करता था जिससे तंग आकर छात्रा ने ये कदम उठाया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

वायरल वीडियो उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड का बताया जा रहा है. जहां एक छात्रा बीच सड़क पर मनचले की लात घुसे चप्पलों से पिटाई करती दिखाई दे रही है. छात्रा आरोपी युवक की छेड़खानी से इतना परेशान हो गई थी कि वह गुस्से में युवक को भद्दी भद्दी गालियां भी देती हुई सुनाई दे रही है.

Advertisement

छात्रा का कहना था कि आरोपी युवक हर रोज स्कूल आते जाते समय उससे रास्ते में छेड़खानी किया करता था. मना करने के बावजूद युवक उसका रोज पीछा करता था. समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो छात्रा ने बीच सड़क पकड़कर युवक की पिटाई कर दी. 15 से 20 मिनट तक छात्रा युवक की पिटाई करती रही. पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया वायरल कर दिया.

स्थानीय लोगों ने शोहदे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी युवक की पहचान 20 साल के आकाश ब्रह्मनगर गंगाघाट कोतवाली निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है आरोपी मनचला युवक पानी सप्लाई का ई रिक्शा चालक है. उन्नाव पुलिस मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि छात्रा मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहती थी, इस लिए मनचले को गिरफ्तार कर उस पर 151 की कार्यवाही करते हुए उसका चालान किया गया है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement