मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार दोपहर को एमबीए डिपार्टमेंट के बाहर दो कश्मीरी युवक संदिग्ध हालात में पकड़े गए. बताया जा रहा है कि ये युवक चंदा मांग रहे थे. छात्रों ने उनकी हरकतों पर शक जताते हुए उनसे सवाल किए. तो युवकों ने चंदा मांगने की वजह मुसीबत बताई, लेकिन जब आईडी दिखाने को कहा गया, तो मामला गरम हो गया.
सूचना मिलने पर मेडिकल थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. युवकों की पहचान इदरीश और वसीम अहमद के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के निवासी बताए जा रहे हैं.
दो कश्मीरी युवक संदिग्ध हालात में पकड़े गए
पुलिस को युवकों के पास से कुछ आईडी और मोबाइल फोन मिले हैं, जिनकी जांच जारी है. मोबाइल फोन में कुछ वीडियो भी पाए गए हैं, जिनकी सत्यता की जांच की जा रही है. इस मामले में एलआईयू विभाग भी सक्रिय है और हर एंगल से जांच की जा रही है.
इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि दो युवक चंदा मांगते हुए पकड़े गए हैं. छात्रों ने इन पर शक जताकर हमें सूचना दी. शुरुआती जांच में ये पहलगाम के निवासी पाए गए हैं. इनके पास से जो कागजात और वीडियो मिले हैं, उनकी जांच जारी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी
फिलहाल, पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो विश्वविद्यालय परिसर में चंदा क्यों मांग रहे थे.
उस्मान चौधरी