Umesh Pal Murder Case: अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस, स्केच बनवाकर जारी करेगी पोस्टर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद की पत्नी पर भी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. उस पर आरोप है कि शौहर के जेल में रहते हुए हत्या का सारा खेल उसी ने रचा और अंजाम तक पहुंचाया. पुलिस अब शाइस्ता परवीन का स्केच तैयार करवा रही है.

Advertisement
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन. (File Photo) अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन. (File Photo)

संतोष शर्मा

  • प्रयागराज,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस एक्शन मोड में है. प्रयागराज पुलिस 25 हजार रुपये की इनामी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का स्केच तैयार करवा रही है. पुलिस शाइस्ता के हुलिए के आधार पर स्केच बनवाकर पोस्टर जारी करेगी. बता दें कि शाइस्ता परवीन फरार है, उसकी गिरफ्तारी में पहचान पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.

Advertisement

नकाबपोश हालत में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की पहचान करना पुलिस के लिए मुश्किल है. पुलिस के पास अब तक शाइस्ता की सारी तस्वीरें नकाब वाली हैं, चेहरे की कोई भी तस्वीर नहीं है. बिना नकाब के शाइस्ता को पहचानना मुश्किल है. इसी वजह से माफिया अतीक की पत्नी का पोस्टर जारी करने का फैसला लिया है.

बता दें कि उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद के साथ-साथ उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी पुलिस के निशाने पर है. पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है.

आरोप है कि वो शाइस्ता परवीन ही है, जिसने न सिर्फ एक-एक शूटर से बात की, उन्हें रुपये पैसे दिए, बल्कि वारदात को अंजाम देने के बाद कैसे भागना है, कैसे छिपना है, ये सब भी बताया. और तो और पुलिस से बचने के लिए उसने ही अपने बेटे असद से शूटरों के लिए 16 मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड खरीदवाए और इन्हें शूटरों तक पहुंचाया था.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी हैं शाइस्ता परवीन

पुलिस के मुताबिक, शाइस्ता ही अतीक, असद और अशरफ के बीच की कड़ी थी. सीसीटीवी फुटेज में वो अतीक के शूटर साबिर के साथ जाती हुई दिखी. 19 फरवरी को शाइस्ता अतीक के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर गई थी. हत्या के दौरान उसी ने सारे शूटरों को 1-1 लाख रुपये का खर्चा-पानी दिया था. शाइस्ता ने ही शूटरों के लिए मोबाइल फोन भी खरीदवाए थे. कुल मिलाकर पुलिस की मानें तो अतीक के जेल जाने के बाद से शाइस्ता ही अब गैंग की कमान संभाल रही है.

उमेश पाल हत्याकांड की शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को भी कत्ल की साजिश में शाइस्ता के रोल की खबर नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो शाइस्ता का सच खुलने लगा. शाइस्ता भी चुपके से अंडरग्राउंड हो गई और पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए बाकायदा इनाम का ऐलान करना पड़ा.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से मुश्किलों में घिरा अतीक का परिवार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के परिवार की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है. अतीक अहमद का आधा परिवार पहले से ही जेल में बंद है तो हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं. हत्याकांड से पहले से ही अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है. अतीक के पांच बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में बंद है. तीसरा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में फरार है.

Advertisement

अतीक अहमद के दो बेटे लापता

वहीं अतीक के चौथे और पांचवें बेटे का अता-पता नहीं है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहा था कि दोनों नाबालिग बेटे गायब हैं. इसको लेकर अतीक की पत्नी शाइस्ता ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. शाइस्ता ने अपने नाबालिक बेटों को पेश करने के लिए हाई कोर्ट में अर्जी डाली थी. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिग बेटों को हाजिर करने की मांग की थी. आरोप था कि उनके दोनों बेटों को पुलिस ने गायब कर दिया.

गोली मारकर की गई थी उमेश पाल की हत्या

गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर केस दर्ज कराया था. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement