बदायूं में 2 साल की मासूम से रेप, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

यूपी के बदायूं में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गांव के ही एक युवक ने 2 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पीड़ित बच्ची को वहीं छोड़कर आरोपी फरार हो गया. मासूम के रोने की आवाज सुनकर वहां लोग जुटे और बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे.

Advertisement

aajtak.in

  • बदायूं,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ उसके गांव के ही युवक ने बलात्कार किया. घटना शुक्रवार की है.

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि गुरुवार शाम को आरोपी बच्ची को बहला फुसलाकर एक खेत में ले गया जहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को खेत में छोड़ दिया था और उसकी चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने उसे गंभीर हालत में पाया. एसएसपी ने कहा, फिर उसे जिला अस्पताल भेजा गया.

एसएसपी ने कहा कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश के लिए संदिग्ध वाहनों की तलाश करते हुए उसे शुक्रवार की सुबह धौसपुर रोड से पकड़ लिया गया.

हालांकि, गिरफ्तारी से पहले, आरोपी और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें उसके पैर में चोट लग गई और उसे इलाज के लिए भेजा गया है, एसएसपी ने कहा कि मुठभेड़ में एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया जिसके लिए उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने कहा, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376AB (बारह साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार के लिए सजा) और POCSO एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement