उत्तर प्रदेश के बांदा में हुए भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि ससुराल से निमंत्रण के बाद वापस लौटते समय रास्ते में सामने से तेज रोशनी की वजह से बाइक सवार तीनों सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गए. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने दो मृत घोषित कर दिया और तीसरा अस्पताल में भर्ती है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मामला बदौसा थाना क्षेत्र इलाके का है. गुरुवार रात मध्य प्रदेश के सतना से एक व्यक्ति के ससुराल से निमंत्रण कर 3 दोस्त बाइक से वापस घर लौट रहे थे.
सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत
रात में आखों में रोशनी पड़ी और तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई. जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. राहगीरों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में एक की मौत हो चुकी थी. दूसरे की मौत हुई और तीसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर DSP जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि थाना बदौसा के तरसुमा के पास एक बाइक में 3 लोग सवार होकर मध्यप्रदेश की तरफ से लौट रहे थे, जो थाना अतर्रा क्षेत्र के रहने वाले थे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर साइड में खंभे से टकरा गई, जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. दूसरे की अस्पताल में मौत हुई और तीसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सिद्धार्थ गुप्ता