यूपी के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक 30 साल के ट्रक चालक की उसके ही परिचित ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गेंदलाल पटेल उर्फ छव्वनी के रूप में हुई है, जो मूलतः मध्य प्रदेश के गुन्नौर का निवासी था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की है जब गेंदलाल अपने परिचित और इलाके के चाय दुकान संचालक रंजीत से मिलने गया था. दोनों के बीच शराब पीते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद रंजीत ने गेंदलाल पर लाठी से हमला कर दिया और उसे सड़क किनारे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया.
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब सड़क किनारे गेंदलाल का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इंदिरापुरम क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गेंदलाल के शरीर पर दो गंभीर फ्रैक्चर और कई चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई.
गेंदलाल पिछले तीन सालों से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था और गाजियाबाद में ही रहकर ट्रक चलाने का काम करता था. परिजनों ने गुरुवार दोपहर को थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी रंजीत के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं.
aajtak.in