गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार ने सोसाइटी के मुख्य गेट को टक्कर मारी जिससे गेट के पीछे खड़ा गार्ड उछलकर दूर जा गिरा और घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद कार चालक ने घायल गार्ड को अस्पताल पहुंचाने के बजाय लोगों से बहस करने लगा. आरोप है कि युवक नशे में था. फिलहाल कविनगर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है.