छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने पिया कीटनाशक... गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मेरठ के रहने वाली छात्रा दो साल से मनचलों से परेशान होकर कॉलेज जाना बंद कर दिया. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने उसका एडमिशन दूसरे कॉलेज में करा दिया. मगर, कॉलेज से टीसी लेकर लौट रही छात्रा से बुलेट सवार दो मनचलों ने घेर लिया. आरोप है कि उन्होंने उसे बाइक से खींच लिया और कपड़े फाड़ दिए.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो साल से मनचलों से परेशान होकर छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया. अब उसने दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले लिया और कॉलेज से टीसी लेकर अपने चचेरे भाई के साथ लौट रही थी. इस दौरान बुलेट सवार दो मनचलों ने छात्रा को घेर लिया. आरोप है कि उन्होंने उसे बाइक से खींच लिया और कपड़े फाड़ दिए. फिर मारपीट की. इसके बाद छात्रा ने घर आकर कीटनाशक पी लिया.

Advertisement

मामला मेरठ के मवाना कस्बा क्षेत्र का है. यहां रहने वाली छात्रा श्री राम इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ती थी. कॉलेज में मनचलों द्वारा छात्रा को 2 साल से परेशान किया जा रहा था, जिससे तंग आकर छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया था. छात्रा के परिजनों ने उसका एडमिशन दूसरे कॉलेज में करा दिया. शुक्रवार को छात्रा पुराने कॉलेज से टीसी लेकर अपने ममेरे भाई के साथ बाइक से लौट रही थी.

ये भी पढ़ें- कबाड़ चुनने वाली 4 नाबालिगों से छेड़छाड़ और फिर दुष्कर्म... चारों आरोपी गिरफ्तार

मनचलों ने लड़की के कपड़े भी फाड़ दिए

इस दौरान करीब 11 बजे अक्षय रस्तोगी और यश गुप्ता बाजार में खड़े थे. आरोप है कि दोनों ने चलती बाइक से लड़की को खींच लिया और वह नीचे गिर गई. फिर आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब लोग इकट्ठा हुए तो दोनों बाइक लेकर भाग गए. आरोप है कि लड़की के कपड़े भी फाड़ दिए गए.

Advertisement

परेशान होकर लड़की ने घर पहुंचकर कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, लड़की की मां की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. दो साल पहले भी पीड़िता की ओर से तहरीर दी गई थी. तब दोनों ने समझौता कर लिया था. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

मेरठ के एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया कि मवाना थाना क्षेत्र के मवाना कस्बे की एक महिला ने कल सूचना दी थी कि उसकी बेटी अपनी ममेरे भाई के साथ कॉलेज जा रही थी. जहां उसके साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसकी ममेरे भाई के साथ मारपीट की गई. इस सूचना पर मवाना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement