UP: जमीन विवाद में खूनी खेल, बेटे ने कुल्हाड़ी से मां, बाप और बहन को काट डाला

गाजीपुर के डिलिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. जमीन के बंटवारे को लेकर नाराज आरोपी अभय यादव परिवार की हत्या कर मौके से फरार हो गया. शव खेतों और झाड़ियों में बिखरे मिले. पुलिस ने तीन टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस ट्रिपल मर्डर से गांव में दहशत का माहौल है.

Advertisement
संपत्ति विवाद में तीन की हत्या (Photo: Screengrab) संपत्ति विवाद में तीन की हत्या (Photo: Screengrab)

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में डिलिया गांव उस समय सन्न रह गया, जब एक बेटे ने अपने ही मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. यह दर्दनाक घटना शनिवार सुबह सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. आरोपी की पहचान अभय यादव के रूप में हुई है, जो घटना के बाद से फरार है.

Advertisement

बेटा बना हैवान, पूरे परिवार की हत्या

जिले के एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शिवराम यादव, उनकी पत्नी और बेटी के रूप में हुई है. शव खेतों और झाड़ियों में बिखरे पड़े मिले, जिन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि शिवराम यादव ने अपनी जमीन का एक हिस्सा अपनी बेटी के नाम कर दिया था, जिससे बेटा अभय नाराज था. इसी विवाद ने शनिवार को खौफनाक मोड़ ले लिया.

संपत्ति विवाद में बेटे ने ली मां, पिता, बहन की जान

ग्रामीणों के अनुसार, अभय यादव शादीशुदा था और मां-बाप से अलग रहता था. उसकी बहन की एक शादी पहले टूट चुकी थी, और वह माता-पिता के साथ ही रहती थी तथा उनकी सेवा करती थी. इसी बात को लेकर अभय लगातार नाराज चल रहा था और शनिवार को उसने कुल्हाड़ी से तीनों की जान ले ली.

Advertisement

पुलिस ने इस जघन्य अपराध को गंभीरता से लेते हुए एसओजी सहित तीन टीमें गठित कर दी हैं, जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. इस हत्याकांड के बाद गांव में लोग सदमे में हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement