झांसी में मंदिर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 महिलाओं की मौत, 12 से अधिक घायल

रविवार को झांसी जिले के गुरसराय क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. यह हादसा उस समय हुआ जब मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्रामीण नवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के जावरा स्थित प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे. श्रद्धालुओं की संख्या लगभग तीन दर्जन थी.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • झांसी,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मध्य प्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के मुताबिक, दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास जब ट्रैक्टर गुरसराय के घटोरिया मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पलट गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Fortuner की रफ्तार ने रौंदी जिंदगी! झांसी में स्कूटी सवार युवकों को मारी जबरदस्त टक्कर, Video

SHO वेद प्रकाश पांडे ने बताया, इस दुर्घटना में 28 वर्षीय रजनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में 60 वर्षीय कालादेवी और 70 वर्षीय सालो देवी ने दम तोड़ दिया. हादसे में घायल अन्य 12 से अधिक लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अभी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस जांच जारी है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया. नवरात्रि जैसे धार्मिक अवसर पर हुई यह दुर्घटना पूरे इलाके में शोक की लहर फैला गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झांसी में बुलडोजर से उठाए गए शिवलिंग और नंदी, भड़के लोग, मचा बवाल 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement