उत्तर प्रदेश के झांसी में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मध्य प्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक, दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास जब ट्रैक्टर गुरसराय के घटोरिया मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पलट गया.
यह भी पढ़ें: Fortuner की रफ्तार ने रौंदी जिंदगी! झांसी में स्कूटी सवार युवकों को मारी जबरदस्त टक्कर, Video
SHO वेद प्रकाश पांडे ने बताया, इस दुर्घटना में 28 वर्षीय रजनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में 60 वर्षीय कालादेवी और 70 वर्षीय सालो देवी ने दम तोड़ दिया. हादसे में घायल अन्य 12 से अधिक लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अभी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस जांच जारी है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया. नवरात्रि जैसे धार्मिक अवसर पर हुई यह दुर्घटना पूरे इलाके में शोक की लहर फैला गई है.
यह भी पढ़ें: झांसी में बुलडोजर से उठाए गए शिवलिंग और नंदी, भड़के लोग, मचा बवाल
aajtak.in