उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को श्रद्धालु यात्रा उस समय मातम में बदल गई, जब कचरिया बाबा आश्रम जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा इटावा के तितावली मार्ग पर हुआ. श्रद्धालुओं का यह समूह मध्य प्रदेश के भिंड जिले से उत्तर प्रदेश के इटावा के सहसो क्षेत्र स्थित कचरिया बाबा आश्रम की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरा.
यह भी पढ़ें: UP: इटावा में ब्यूटी पार्लर से दो घंटे बाद लौटी दुल्हन, तो दूल्हे के पिता को आया हार्ट अटैक, जानें पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान 35 वर्षीय रानी देवी, निवासी उमरिकिटी गांव (भिंड, मप्र) के रूप में हुई है.
सर्किल अधिकारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब एक दर्जन श्रद्धालु सवार थे. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में ट्रॉली में अधिक भीड़ होने और सड़क किनारे की ढलान को हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज जारी है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
aajtak.in