UP: इटावा में ब्यूटी पार्लर से दो घंटे बाद लौटी दुल्हन, तो दूल्हे के पिता को आया हार्ट अटैक, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक शादी उस वक्त टल गई जब ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन शादी से पहले गायब हो गई. दुल्हन के नहीं लौटने से बारात बैरंग लौट गई. इस दौरान दूल्हे के पिता को हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. शादी में आए हजार से ज्यादा लोग बिना खाना खाए लौटे और कारीगरों को मेहनताना भी नहीं मिला.

Advertisement
बिना दुल्हन के लौटी बारात बिना दुल्हन के लौटी बारात

अमित तिवारी

  • इटवा ,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में एक शादी उस समय टल गई जब ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन वहां से अचानक गायब हो गई. शादी समारोह एक मैरिज होम में हो रहा था. दूल्हा सज-धज कर पहुंच गया था, लोग दावत में खाना खा रहे थे और बैंड बाजा तैयार था. लेकिन जैसे ही दुल्हन के देर तक नहीं लौटने की खबर फैली तो पूरा माहौल ही बदल गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि करीब एक हजार से ज्यादा मेहमान मौजूद थे. चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. बैंड, आर्केस्ट्रा और हलवाई सभी पूछने लगे कि क्या शादी रुक गई है. ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन काफी देर बाद भी नहीं लौटी तो पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की.

ब्यूटी पार्लर से दो घंटे बाद लौटी दुल्हन

करीब दो घंटे बाद दुल्हन लौट आई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया. इसी दौरान दूल्हे के पिता को हार्ट अटैक आ गया, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दूल्हे के पिता को आया हार्ट अटैक

दुल्हन के पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई जिसमें दहेज की मांग का आरोप लगाया गया है, शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच शुरू की. कैटरिंग कर रहे सत्येंद्र जैन ने बताया कि 1200 लोगों के लिए खाना तैयार था लेकिन किसी का मन नहीं लगा. बैंड, आर्केस्ट्रा भी लौट गए और किसी भी कारीगर को अब तक मेहनताना भी नहीं मिला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement