बलिया में दारोगा समेत तीन पुलिसवाले सस्पेंड, गिरफ्तार शराब तस्कर को छोड़ने का आरोप, महकमे में हड़कंप

बलिया के कोरंटाडीह पुलिस ने हाल ही में दो शराब तस्करों को हिरासत में लिया था. दोनों को मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से छह बोरी अंग्रेजी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया था. मगर स्थानीय पुलिस ने केवल एक तस्कर को जेल भेजा और दूसरे को रिहा कर दिया. उन्होंने तस्करों की मोटरसाइकिल भी जब्त नहीं की. 

Advertisement
बलिया में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड (representational image) बलिया में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड (representational image)

aajtak.in

  • बलिया ,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई न करने पर पुलिसवालों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. एसपी ने आरोपी चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया. 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बलिया के कोरंटाडीह पुलिस ने हाल ही में दो शराब तस्करों को हिरासत में लिया था. दोनों को मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से छह बोरी अंग्रेजी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया था. मगर स्थानीय पुलिस ने केवल एक तस्कर को जेल भेजा और दूसरे को रिहा कर दिया. उन्होंने तस्करों की मोटरसाइकिल भी जब्त नहीं की. 

Advertisement

इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए. जिसके बाद बुधवार को नरही थाना क्षेत्र के कोरंटाडीह पुलिस चौकी के प्रभारी गणेश पांडे, हेड कांस्टेबल दानपत राम और कांस्टेबल प्रवीण कुमार को निलंबित कर दिया गया. 

आपको बता दें कि ये वही नरही पुलिस चौकी का एरिया है, जहां बीते साल यूपी-बिहार सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे अवैध वसूली रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. मामले में दो पुलिसकर्मियों और 16 दलालों को मौके से गिरफ्तार किया गया था. साथ ही कोरंटाडीह पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों और नरही थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- बलिया वसूली कांड में फरार थानेदार गोरखपुर से अरेस्ट, अब तक 18 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

इस वसूली कांड के बाद प्रदेश सरकार ने बलिया के तत्कालीन एसपी देव रंजन वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का तबादला करने और सदर पुलिस उपाधीक्षक शुभ सूचित को निलंबित करने का आदेश जारी किया था. साथ ही तीनों अधिकारियों की संपत्तियों की जांच के भी आदेश दिए गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement