पुलिस चौकी से सिपाही की बाइक ले उड़ा चोर, दारोगा बोला- मुंह बंद रखो, तुम्हें नई गाड़ी दिलवा दूंगा

बांदा में एक चोर ने चौकी के बाहर से होमगार्ड के जवान की बाइक चुरा ली और वहां से फरार हो गया. जवान ने जब इसकी शिकायत चौकी इंचार्ज से की तो उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि, जवान से ही कह दिया कि तुम मुंह बंद रखो, मैं तुम्हें नई गाड़ी दिलवा दूंगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक चौकी से चोर खुद तो फरार हो ही गया, लेकिन साथ ही वहां खड़ी सिपाही की बाइक भी ले उड़ा. हैरानी की बात ये रही कि जब पीड़ित सिपाही इस बात की शिकायत लेकर चौकी इंचार्ज के पास पहुंचा तो उन्होंने उल्टा उसे यह कह दिया कि 'मुंह बंद रखो, मैं तुम्हें नई गाड़ी दिलवा दूंगा'.

Advertisement

इसके बाद पीड़ित जवान चौकी इंचार्ज की कार्यशैली से परेशान होकर एसपी अभिनंदन के पास जा पहुंचा और उन्हें पूरी बात बताई. एसपी ने जवान की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही चौकी इंचार्ज के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं.

मामला शहर कोतवाली इलाके के मेडिकल कॉलेज चौकी का है. यहां तैनात PRD के जवान चंद्रपाल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत के दौरान बताया कि मेरी ड्यूटी मेडिकल कॉलेज चौकी में लगी हुई थी. उसी दौरान चौकी में एक चोर पकड़ कर लाया गया था, जो 17 दिन चौकी में बन्द था.

चोर ने 18 फरवरी को रात में जवान के जेब से पर्स और बाइक की चाबी निकाली और बाइक लेकर फरार हो गया. सुबह जब जवान ने देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने चौकी इंचार्ज से मामले की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि तुम अपना मुंह बंद रखो, तुम्हारी गाड़ी वापस दिलवा देंगे. यदि 20 मार्च तक गाड़ी नहीं मिली तो तुमको नई गाड़ी मैं खुद खरीद कर दूंगा. लेकिन अब तक न तो मुझे मेरी बाइक वापस मिली है और न ही नई बाइक.

Advertisement

एसपी अभिनंदन से पीड़ित जवान ने लगाई गुहार
पीड़ित जवान थक हारकर एसपी अभिनंदन से बाइक मांगने पहुंच गया. कहा कि साहब! मेरी बाइक चोरी हो गई है. मुझे पैदल ही ड्यूटी पर आना-जाना पड़ रहा है. जवान ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने मेरी बाइक ढूंढने का प्रयास तक नहीं किया और अब तो मेरी वह बात भी नहीं सुन रहे हैं.

उधर, DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि होमगार्ड की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. चौकी इंचार्ज के खिलाफ भी जांच की जा रही है कि उन्होंने जवान की शिकायत पर बाइक क्यों नहीं ढूंढी? क्यों इतनी लापरवाही बरती गई?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement