UP: शादी समारोह में DJ को लेकर हुआ झगड़ा, 17 वर्षीय किशोर की कुएं में गिरकर मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाने को लेकर हुए विवाद में हंगामा इतना बढ़ गया कि दो युवक अंधेरे में भागते हुए कुएं में गिर गए. इस हादसे में 17 वर्षीय मोहित यादव की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • सोनभद्र,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सड़िहा गांव में शनिवार रात एक शादी समारोह में गानों की पसंद को लेकर इतना बड़ा विवाद हुआ कि एक किशोर की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, यह शादी पोखरा चैनपुर से बारात आई थी, जो रामसनेह विश्वकर्मा के घर आई थी.

शादी के जश्न के दौरान डीजे पर कौन सा गाना बजे, इस बात को लेकर बारातियों के बीच दो गुटों में बहस शुरू हो गई. मामला तब और बिगड़ गया जब तीन स्थानीय युवक, जो सिर्फ बारात देखने आए थे, झगड़े में घसीट लिए गए. बारातियों ने उन तीनों को पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, नहाने गए दो मासूम तालाब में डूबे, गांव में पसरा मातम

सर्किल ऑफिसर प्रदीप सिंह चंदेल के मुताबिक, मारपीट से बचने के लिए मोहित यादव (17) और एक अन्य युवक अंधेरे में भागते हुए पास के कुएं में गिर गए. कुआं बिना किसी सुरक्षा घेरे के खुला हुआ था. इससे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, लेकिन उसे समय पर बाहर निकाल लिया गया.

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घायल युवक का इलाज जारी है. पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है. सीओ चंदेल ने बताया कि घटनास्थल पर डीजे विवाद और अंधेरे में खुले कुएं की स्थिति दोनों की जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement