UP: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, नहाने गए दो मासूम तालाब में डूबे, गांव में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शनिवार शाम दो मासूम बच्चे तालाब में नहाते वक्त डूब गए. बंडरदेवा गांव के रहने वाले शुभम बैगा (7) और शंभू बैगा (10) देर रात तक घर नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की. रविवार सुबह दोनों के शव गांव के तालाब से बरामद हुए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • सोनभद्र,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बंडरदेवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मुताबिक, मृतकों की पहचान 7 वर्षीय शुभम बैगा और 10 वर्षीय शंभू बैगा के रूप में हुई है. वे बंडरदेवा गांव के निवासी थे. दोनों बच्चे शनिवार की शाम अपने घरों से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन रातभर उनका कोई पता नहीं चल सका. अगले दिन यानी रविवार सुबह दोबारा खोजबीन शुरू की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गले में बेल्ट, मुंह पर टेप, हाथ-पैर बंधे...सोनभद्र में भाई के मोबाइल पर आया बहन का ऐसा वीडियो, मचा हड़कंप, पुलिस ने बताई सच्चाई

इसके बाद गांव के ही एक तालाब में दोनों बच्चों के शव मिले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान गहराई में चले जाने से डूब गए और उनकी मौत हो गई. वहीं, इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांववासी भी गमगीन हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement