सीतापुर: जिला अस्पताल में तीमारदार और वार्ड बॉय में मारपीट, Video Viral

सीतापुर के जिला अस्पताल से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां वार्डबॉय और मरीज के तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर इंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में बेड कि कमी है. जिसके चलते यह स्थिति हुई. सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में 213 बेड हैं लेकिन मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा थी.

Advertisement
अस्पताल में तीमरदारों और वार्डबॉय के बीच हुई मारपीट अस्पताल में तीमरदारों और वार्डबॉय के बीच हुई मारपीट

अरविंद मोहन मिश्रा

  • सीतापुर ,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां अस्पताल में मरीज के तीमरदारों के बीच मारपीट हो रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात अस्पताल के वार्ड में मरीज को बेड से उतारने को लेकर वार्डबॉय और मरीज के तीमारदारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. 

वार्डबॉय और तीमारदारों में हुई मारपीट 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो मरीजों को लेकर वार्ड बॉय और मरीज के तीमारदार में मारपीट हुई थी. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर इंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में बेड कि कमी है. जिसके चलते यह स्थिति हुई. सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में 213 बेड हैं लेकिन मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा थी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश 

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना नई नहीं है. आए दिन किसी न किसी बात पर यहां ऐसी स्थिति बनी रहती है. साथ ही यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नहीं है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement