चोरी-छिपे अपने घर पर प्रेमी-प्रेमिका की करवा रहा था मुलाकात, लड़की के परिजनों ने डॉक्टर को चप्पलों से पीटा

झांसी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जहां एक डॉक्टर को पहले चप्पलों से पीटा फिर उसके हाथ पैर बांधकर जमीन पर घसीटा गया. आरोप है कि पीड़ित डॉक्टर अपने घर पर एक प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात करवा रहा था. जैसे ही इसकी भनक लड़की के परिजनों को लगी उन्होंने जमकर उसकी धुलाई कर दी.

Advertisement
प्रेमी-प्रेमिका को मिलवाने पर डॉक्टर की चप्पल से हुई धुनाई प्रेमी-प्रेमिका को मिलवाने पर डॉक्टर की चप्पल से हुई धुनाई

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जहां एक युवक को रस्सी से बांधकर जमीन पर घसीटा गया और चप्पलों से उसकी पिटाई भी की गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने घर में एक प्रेमी जोड़े को मिलवा रहा था. इतने में लड़की के परिजन पहुंच गए फिर जमकर बवाल हुआ. पीड़ित झोलाछाप डॉक्टर बताया जा रहा है. 

Advertisement

यह मामला मऊरानीपुर मोहल्ला शिवगंज का हैं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले युवक के हाथ पैर रस्सी से बांधे गए. फिर महिला ने चप्पलों से पीटा और जमीन से घसीटते हुए उसे घर से बाहर लेकर गए. इस घटना को मौके पर मौजूद लोगों मोबाइल पर कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

डॉक्टर को चप्पलों से पीटा फिर जमीन पर घसीटा

बताया जा रहा है कि पीड़ित पेश से डॉक्टर है और झांसी रोड रतोसा तिगैला पर अपना क्लीनिक चलाता है. वह अपने घर पर एक प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात करवा रहा था. जैसे ही इसकी भनक लड़की के परिवारवालों को लगी उन्होंने जमकर उसकी धुलाई कर दी.  डॉक्टर को पकड़कर चप्पल से पीट दिया. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि एक डॉक्टर को चप्पलों से पीटकर जमीन पर घसीटा गया. इस मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement