Ghaziaband: 'मैं मरूंगा तो पत्नी को साथ लेकर मरूंगा...' सड़क किनारे मिला दंपती का शव

गाजियाबाद में एक महिला और युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. मृतक पत्नी दीपक चौधरी और पति विनोद चौधरी नेहरू नगर के महेंद्रा एंकलेव इलाके के रहने वाले थे.

Advertisement
पति-पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा मिला पति-पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा मिला

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला और युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. शवों से कुछ दूरी पर एक एस क्रॉस कार भी लावारिस हालत में खड़ी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. दोनों शवों की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई जा रही है. 

Advertisement

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. मृतक पत्नी दीपक चौधरी और पति विनोद चौधरी नेहरू नगर के महेंद्रा एंकलेव इलाके के रहने वाले थे. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

महिला और पुरुष की लाश मिलने से मचा हड़कंप

मृतक दंपती के परिजनों ने बताया कि विनोद नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता था और कंपनी के बंद होने के कारण उनके पास कोई काम नहीं था. विनोद अपनी पत्नी के साथ बीती रात करीब 10 बजे अपने घर से निकला और मंगलवार सुबह दोनों के शव मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर इलाके में नशा मुक्ति केंद्र से कुछ दूरी पर सुनसान हालत में पड़े मिले. दोनो के शवों पर बुलेट इंजरी के निशान थे. 

Advertisement

पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी

इसके अलावा परिजनों का कहना है कि पति विनोद डिप्रेशन का शिकार था और उसने अपनी कार में एक तमंचा रखा हुआ था. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारी. पति ने कुछ समय पहले सुसाइड का प्रयास किया था. उसने अपने परिजनों से भी कहा था कि मैं मरूंगा तो अपने पत्नी को साथ लेकर मरूंगा. पुलिस सुसाइड समेत कई एंगल से घटना की जांच में जुटी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement