मेरठ के सरधना में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के बाद तनाव, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार; भीम आर्मी-सपा ने खोला मोर्चा

मेरठ के सरधना में एक सनसनीखेज वारदात ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. खेत जा रही महिला की हत्या कर उसकी बेटी के अपहरण के बाद गांव में भारी तनाव है. सपा विधायक अतुल प्रधान को गांव में घुसने से रोकने पर वे धरने पर बैठ गए.

Advertisement
मेरठ में दलित महिला की हत्या के बाद बवाल (Photo- ITG) मेरठ में दलित महिला की हत्या के बाद बवाल (Photo- ITG)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

यूपी के मेरठ में दलित युवती के अपहरण और उसकी मां की हत्या के बाद से माहौल तनावपूर्ण हैं. पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को जब शव सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. हालात देख पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. परिजन मांग करने लगे कि पहले हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जाए और लड़की को बरामद किया जाए. भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी आदि ने भी मोर्चा खोला हुआ है. स्थानीय सपा विधायक अतुल प्रधान की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. 

Advertisement

आपको बता दें कि मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड गांव में गुरुवार सुबह आठ बजे पारस नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवती का अपहरण कर लिया और विरोध करने पर उसकी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी. यह वारदात तब हुई जब मां-बेटी खेत जा रही थीं. पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस और अन्य के खिलाफ हत्या व अपहरण का मामला दर्ज कर पांच टीमें गठित की हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की और शव को सड़क पर रखकर घंटों हंगामा किया. प्रशासन के आश्वासन के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

घटना के बाद कपसाड गांव छावनी में तब्दील हो गया है. सपा विधायक अतुल प्रधान को जब पुलिस ने पीड़ित परिवार से मिलने जाने से रोका, तो वे गांव के बाहर ही सड़क पर धरने पर बैठ गए. विधायक और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई. पुलिस का तर्क है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन उन्हें रोका गया है. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर पोस्ट किया है, जिससे मामला पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है.

Advertisement

विधायक अतुल प्रधान ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर रासुका (NSA) लगाने और लड़की की जल्द बरामदगी की मांग की है. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी और युवती पहले से परिचित बताए जा रहे हैं. फिलहाल, गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात है और अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement