अलीगढ़ के लोधा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब में सहायक अध्यापक शमसुल हसन को वंदे मातरम का विरोध करने पर निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के बाद वंदे मातरम गाने से इनकार किया और विरोध किया.
मामला 12 नवंबर का है जब विद्यालय में सुबह की प्रार्थना सभा चल रही थी. अध्यापक सीपी. सिंह राष्ट्रगान और वंदे मातरम का उच्चारण करा रहे थे. जैसे ही वंदे मातरम शुरू हुआ, सहायक अध्यापक शमसुल हसन ने इसका विरोध किया. आरोप है कि उन्होंने इसे मजहब के खिलाफ बताया और मुसलमानों को इकट्ठा करने की धमकी भी दी.
स्कूल में वंदे मातरम का विरोध
विद्यालय में हंगामे की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बीएसए और एबीएसए ने जांच की और मामले को गंभीर मानते हुए शमसुल हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
शिक्षा विभाग की कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. थाना रोरावर पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक पर अनुशासनहीनता और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर के खिलाफ लिया एक्शन
इस मामले पर एसपी मयंक पाठक ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की. आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विभागीय कार्यवाही भी जारी है.
शिवम सारस्वत