वशीकरण विवाद में तांत्रिक की हत्या, बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

नोएडा के बिसरख में वशीकरण विवाद के चलते तांत्रिक नरेश प्रजापति की हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच आरोपियों को पकड़ा, जिनमें दो घायल हैं. आरोप है कि मृतक ने एक आरोपी की पत्नी को वशीकरण में ले लिया था. वारदात में कार, धारदार हथियार और अवैध तमंचे बरामद हुए.

Advertisement
तांत्रिक की हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार (Photo: Screengrab) तांत्रिक की हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने तांत्रिक नरेश प्रजापति की हत्या का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो आरोपी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार, धारदार दांती, अवैध तमंचे, कारतूस और मृतक का मोबाइल बरामद किया है.

2 अगस्त को बुलंदशहर के नरसैना क्षेत्र में तांत्रिक नरेश का शव नहर किनारे मिला था. परिजनों ने बिसरख थाने में केस दर्ज कराया था. जांच में पता चला कि नरेश का गांव के प्रवीण शर्मा से विवाद था. 

Advertisement

तांत्रिक नरेश प्रजापति की हत्या का खुलासा

आरोप है कि नरेश ने वशीकरण कर प्रवीण की पत्नी को अपने साथ कर लिया था, जिससे वह घर छोड़कर चली गई. इससे नाराज प्रवीण ने अपने परिचित सुनील कुमार के जरिए हत्या की साजिश रची और बदले में गाजियाबाद में 100-100 गज के प्लॉट व लग्जरी कार देने का लालच दिया.

सुनील ने नीरज, सौरभ, अंकित और प्रवीण मावी को साथ मिलाया. 2 अगस्त को आरोपियों ने नरेश को पूजा पाठ के बहाने बुलाकर कार में बैठाया, रास्ते में गला घोंटा और नहर किनारे धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. शव को झाड़ियों में फेंक दिया और पहचान के दस्तावेज व मोबाइल नष्ट कर दिए.

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

14 अगस्त की रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रोका. आरोपी भागने लगे लेकिन पीछा करने पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. फायरिंग में दो घायल हुए और तीन को पकड़ लिया गया. डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement