नारियल, सिंदूर और छुरा... युवक को पेड़ से बांंध कर बलि देने की कोशिश, ग्रामीणों को देखकर भागा तांत्रिक

अलीगढ़ में एक युवक का किडनैप कर उसकी बलि देने का प्रयास किया गया. गनीमत यह रही कि वक्त रहते युवक को बचा लिया गया. युवक बेहोशी की हालत में एक पेड़ से बंधा मिला था. उसके पास नारियल, हल्दी, सिंदूर और छुरा आदी पड़े थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को किडनैप कर उसकी बलि देने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि युवक नित्य लघुशंका के लिए घर से बाहर आया था. उसी दौरान कुछ लोग उसका मुंह दबाकर उठाकर ले गए. फिर उसके हाथ- पैर बांधे कलावा, सिंदूर और नारियल चढ़ाकर बलि देने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने इस घटना को होते हुए देखा और उसने शोर मचा दिया. तांत्रिक युवक को छोड़कर फरार हो गए. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बरला अभय कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. पीड़ित  पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात तांत्रिकों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है. जो दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर यहां आया था. पुलिस को मौके से तांत्रिकों का चाकू मिला है, जिसे कब्जे ले लिया.  

पीड़ित अखिलेश कुमार ने बताया कि रात समय वह घर के बाहर लघुशंका करने आया तो कुछ लोग खेत की तरफ से आए और उसा मुंह दबाकर थोड़ी दूर ले गए. बस मुझे यह याद है कि एक बाबा आए थे. मैं दिल्ली में नौकरी करता हूं, इसके अलावा मुझे कुछ याद नहीं.

Advertisement

युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर बाथरूम गया था. मैं घर के अंदर सो रहा था. बाहर से जोर-जोर से शोर की आवाज आने लगी. बाहर निकलकर देखा कि उनका बेटा का मुंह मफलर से बंधा है और हाथ पैरों को भी रस्सी में बांधा गया है. जिन लोगों ने यह काम किया वह तांत्रिक थे और उनके बेटे की बलि देना चहात थे. 

इस घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी अभय पांडे ने बताया कि अकराबाद थाना इलाके के पिलखना चौकी क्षेत्र में एक युवक के साथ तांत्रिक क्रिया करने में असफल रहे. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement