VIDEO: योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव से भिड़े BJP विधायक ब्रजभूषण... सरेआम जमकर हुई नोकझोंक

महोबा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. गांवों में पानी की किल्लत और बदहाल सड़कों से नाराज बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके समर्थक मंत्री से भिड़ गए. तीखी बहस और धक्का-मुक्की के बाद मंत्री विधायक को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रधानों संग बैठक की.

Advertisement
महोबा में मंत्री स्वतंत्र देव और विधायक बृजभूषण में नोकझोक (Photo- Screengrab) महोबा में मंत्री स्वतंत्र देव और विधायक बृजभूषण में नोकझोक (Photo- Screengrab)

कुमार अभिषेक

  • महोबा ,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

यूपी के महोबा जिले में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम के दौरान उस समय भारी बवाल हो गया, जब बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके समर्थक जल आपूर्ति की समस्या को लेकर उग्र हो गए. चरखारी विधायक कई गांवों में पानी न पहुंचने और पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से लंबे समय से नाराज थे.

Advertisement

आज जब मंत्री स्वतंत्र देव सिंह महोबा पहुंचे, तो विधायक और उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान मंत्री और विधायक के समर्थकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई, जिससे मौके पर जमकर नारेबाजी हुई. 

विवाद बढ़ता देख मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को लेकर खुद डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई. विधायक का आरोप है कि गांवों में पानी की भीषण किल्लत है और सड़कों की बदहाली से जनता त्रस्त है. इस हाई-प्रोफाइल विवाद ने प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को महोबा में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के काफिले को बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और 100 ग्राम प्रधानों ने बीच रास्ते रोक लिया. जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की बदहाली और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विधायक ने कड़ा विरोध जताया. इस दौरान विधायक समर्थकों की पुलिस अधिकारियों से झड़प हुई, जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गई. रामश्री महाविद्यालय के पास हुई इस तीखी कहासुनी ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement