सुल्तानपुर: झाड़ियों में मिला नरकंकाल, हाथ में बंधा था कलावा

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में झाड़ियों में नरकंकाल मिलने से बुधवार को हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी पता नहीं लग पाया है कि शव किसका है.

Advertisement
इलाके में मचा हड़कंप इलाके में मचा हड़कंप

नितिन श्रीवास्तव

  • सुल्तानपुर,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में नरकंकाल मिलने की एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  साथ ही पुलिस उसकी शिनाख्त में भी जुट गई है.

यह भी पढ़ें: बंद पड़े मदरसे में मिला कंकाल, पड़ोसियों के उड़े होश!

Advertisement

पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के हंसुई मुकुंदपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां सड़क किनारे बुधवार को झाड़ियों में नरकंकाल दिखते ही हड़कंप मच गया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची बल्दीराय पुलिस भी सन्न रह गई. 

यह भी पढ़ें: बोर्ड पर ABCD और 20 मई की डेट, कानपुर के मदरसा में मिला कंकाल, पुलिस भी कन्फ्यूज !

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के दाहिने हाथ में कलावा बंधा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतक हिन्दू है. वहीं पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही शव की शिनाख्त भी कर लिया जाएगा और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पहले कानपुर में आर्मी कैंट के पास बने एक मदरसे में कंकाल मिला था. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. जिस जगह पर कंकाल मिला था, वहां बोर्ड पर एबीसीडी लिखी गई थी. साथ ही 18 मई 2024 की तारीख भी बोर्ड पर पड़ी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement