सुल्तानपुर: गेहूं की फसल नहीं बांटने पर बेटे ने पिता और भाई को मारी गोली, दोनों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में रविवार को गेहूं की कटाई के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक ग्राम प्रधान के सहयोगी और उसके 75 वर्षीय पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • सुल्तानपुर,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में रविवार को गेहूं की कटाई के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक ग्राम प्रधान के सहयोगी और उसके 75 वर्षीय पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पूरा मामला जिले के पट्टी गांव का बताया जा रहा है. पीड़ितों की पहचान ग्राम प्रधान के सहयोगी सत्यप्रकाश यादव (47) और उसके पिता कांशीराम यादव के रूप में हुई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार सत्यप्रकाश यादव के छोटे भाई अजय यादव ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि अजय यादव ने पहले अपने भाई को बाहर गोली मारी और फिर घर में घुसकर अपने पिता पर गोली चलाई. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (कूरेभार) ले जाया गया, जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: पिता ने पत्नी और मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, अयोध्या में डबल मर्डर से दहशत

यहां इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना पारिवारिक खेत से काटे गए गेहूं के बंटवारे को लेकर हुए विवाद से उपजी थी. अजय यादव की पत्नी फसल का हिस्सा मांगने गई थी, लेकिन पीड़ितों ने उसकी इस मांग को ठुकरा दिया. पुलिस ने बताया कि अजय यादव ने गुस्से में आकर अपने पिता और भाई पर गोली चला दी.

Advertisement

कूरेभार एसएचओ रवींद्र सिंह ने बताया कि कांशीराम यादव की बेटी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement