टीचर को प्रेम जाल में फंसाया, फिर 10वीं के छात्र ने अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, महिला ने बताई आपबीती

आगरा में 10वीं के छात्र ने स्कूल टीचर का शारीरिक शोषण किया. साथ ही उसने टीचर का वीडियो बनाकर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. टीचर ने पुलिस को बताया कि छात्र वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद टीचर ने छात्र का नंबर ब्लॉक कर दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में 10वीं के छात्र ने स्कूल टीचर का शारीरिक शोषण किया. साथ ही उसने टीचर का वीडियो बनाकर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. महिला टीचर की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर 10वीं के छात्र और उसके 3 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला शाहगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता मथुरा जिले के जैत गांव के एक स्कूल में टीचर के पद पर तैनात थी. महिला नौकरी के चलते वहीं एक कमरा लेकर रह रही थी. इस स्कूल का 10वीं का एक छात्र पढ़ाई में कमजोर था. इसी वजह से छात्र ने टीचर से एक्स्ट्रा क्लास लेना शुरू कर दिया. एक्स्ट्रा क्लास लेने के दौरान छात्र ने महिला टीचर को अपने जाल में फंसा लिया.

ये भी पढ़ें- आगरा की मस्जिद में मिली खून से सनी महिला की लाश, पुलिस बोली- रेप की पुष्टि नहीं, 10 दिन बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं

इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर वीडियो किया वायरल

फिर छात्र ने महिला के शारीरिक शोषण किया और इसका वीडियो अपने फोन में कैद कर लिया. टीचर ने पुलिस को बताया कि छात्र वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद टीचर ने छात्र का नंबर ब्लॉक कर दिया. फिर वह नौकरी छोड़कर अपने घर आगरा लौट आई. इसके बाद छात्र ने शारीरिक शोषण का वीडियो अपने ही गांव के तीन दोस्तों को भेज दिया. सभी ने वीडियो को व्हाट्सएप पर भेजकर टीचर पर मिलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब टीचर ने तंग आकर उनसे मिलने से इनकार कर दिया तो लड़कों ने इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर वीडियो वायरल कर दिया.

Advertisement

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि महिला टीचर ने 30 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने बताया था कि उसके एक परिचित ने उसे बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने के नाम पर छात्र महिला को ब्लैकमेल करने लगा. शिकायत के आधार पर शाहगंज थाने में केस दर्ज किया गया. फिर दूसरे जिले के रहने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement