बांदा: लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्र की दबंगों ने की पिटाई, समझौते का दबाव बनाने का आरोप

उत्तर प्रदेश के बांदा में पढ़ाई के दौरान दो युवकों को बात करने से मना करना एक छात्र को भारी पड़ गया. दबंग युवकों ने बाहर से गुंडे बुलाकर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र ने पुलिस चौकी में शिकायत की, लेकिन दरोगा पर समझौते का दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
लड़कों ने लाइब्रेरी पढ़ रहे छात्र को पीटा (Photo: Siddhartha Gupta/ITG) लड़कों ने लाइब्रेरी पढ़ रहे छात्र को पीटा (Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 11 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक छात्र को लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान चुप रहने के लिए कहना भारी पड़ गया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गिरवां क्षेत्र के रहने वाले छात्र शत्रुघ्न ने बताया कि वह 6 नवंबर को शहर की एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था. उसी दौरान दो युवक आए और पीछे बैठकर बातें करने लगे. जब उसने मना किया तो दोनों को यह बात बुरी लग गई.

Advertisement

छात्र का आरोप है कि इसके बाद उन युवकों ने कुछ दबंग लड़कों को बुलाया और लाइब्रेरी के अंदर ही उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. आधा दर्जन युवकों ने उसे बाहर घसीटकर घूंसे और थप्पड़ों से मारा, चश्मा तोड़ दिया और गालियां दीं. दबंगों ने छात्र को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे.

छात्र को युवकों ने पीटा

पीड़ित छात्र ने घटना की शिकायत अलीगंज चौकी में की, लेकिन आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई करने के बजाय समझौता करने का दबाव बनाया. छात्र ने कहा कि दरोगा ने न मानने पर कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी. अब छात्र ने एसपी से न्याय की मांग की है.

लाइब्रेरी में मामूली विवाद पर हुई थी मारपीट

इस घटना पर एसपी पलाश बंसल के मीडिया सेल ने बताया कि लाइब्रेरी में मामूली विवाद हुआ था और दोनों पक्षों ने लिखित समझौता दिया है. एसपी ने कोतवाली नगर प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement