UP: मौत बनकर टूटा आवारा कुत्तों का झुंड, चली गई 27 भेड़ों की जान, 22 घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में आवारा कुत्तों का झुंड भेड़ों पर मौत बनकर टूटा. आवारा कुत्तों के हमले से 27 भेड़ों की मौत हो गई जबकि 22 भेड़ घायल हो गए. कुत्तों ने भेड़ों पर यह हमला आधी रात को किया. घायल भेड़ों का इलाज जानवरों के अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुत्तों के एक झुंड ने भेड़ों पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से 27 भेड़ों की मौत हो गई. घटना अलापुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 की है जहां आधी रात को कुत्तों के झुंड ने 27 भेड़ों को मार डाला.

कुत्तों द्वारा किये गए हमले में 22 भेड़ और उनके बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है. वहीं घायल भेड़ों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

वन विभाग के रेंजर अमित कुमार सोलंकी ने घटना स्थल पर बताया कि अलापुर के वार्ड संख्या 09 में रहने वाले सत्यवीर सिंह पाल के घर के निकट बने बाड़े में उन्होंने 100 से अधिक भेड़ें पाल रखी हैं. 

बीती रात 2 से 3 बजे के बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने इकट्ठा होकर बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया. इस हमले में 27 भेड़ों की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन के आसपास भेड़ें घायल हुई हैं. मरने वाले और घायल भेड़ों में ज्यादातर उनके बच्चे हैं.

अधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और घायल भेड़ों का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और उनके द्वारा मुआवजे की अनुशंसा की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement