IAF अफसरों की जाति पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने किया था कमेंट, बवाल मचा तो दी सफाई

IAF अफसरों की जाति को लेकर दिए गए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर विवाद बढ़ गया है. अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. वहीं SP सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इस बयान को अनुचित बताते हुए कहा कि सेना में जात-पात की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
रामगोपाल यादव. (File) रामगोपाल यादव. (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रो. रामगोपाल यादव के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. इंडियन एयर फोर्स (IAF) की महिला अधिकारी व्योमिका सिंह और एयर मार्शल अवधेश भारती को लेकर दिए गए उनके बयान पर सत्तारूढ़ दल की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई, जिसके बाद अब खुद रामगोपाल यादव ने सफाई दी है.

रामगोपाल यादव ने X (पूर्व में टि्वटर) पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा है- उत्तर भारत के कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहां धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर एनकाउंटर किए जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर गैंगस्टर लगा कर संपत्ति जब्त की जा रही हो, जाति धर्म और वर्ग देखकर महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हों, जाति धर्म और वर्ग देखकर कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग्स की जाती हों, ऐसी विकृत मानसिकता (Corrupt Mentality) के लोगों के वारे में कल मैंने एक कार्यक्रम में कहा था कि कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान लिए, इसलिए अभद्र बातें की गईं.

Advertisement

सपा नेता ने आगे कहा कि विदेश सचिव मिस्त्री को लेकर भी अभद्र बातें कही गईं. अगर इन गालीबाजों को यह पता चल जाता कि व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं तो ये इन अफसरों के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आते. मुझे आश्चर्य इस बात का है कि जिस मुख्यमंत्री की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हों. उन्होंने मेरा पूरा बयान बगैर सुने ही ट्वीट कर दिया.

यह भी पढ़ें: सपा सांसद राम गोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी, स्टाफ ने गोद में उठाकर कार में बैठाया, देखें VIDEO

रामगोपाल यादव ने मीडिया पर भी निशाना साधा. उनके पूरे बयान और ensuing विवाद पर समाजवादी पार्टी के ही एक अन्य सांसद अवधेश प्रसाद ने असहमति जताई है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश की सेना में जाति नहीं, बल्कि बहादुरी और देशभक्ति देखी जाती है. देश का इतिहास है कि जाति के नाम पर सेना के जवानों को सम्मान नहीं दिया जाता. सेना की बहादुरी के आधार पर सम्मानित किया जाता है. 

Advertisement

अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि अगर सेना को भी जाति के चश्मे से देखा जाने लगेगा तो यह देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा. उन्होंने ऐसी मानसिकता को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस विवाद के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. 

इस मामले में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा ने अफसर का अपमान किया है. व्योमिका सिंह सिर्फ एक अफसर नहीं, हमारी बेटी भी हैं. नीच मानसिकता है और महिला विरोधी बयान है. निंदनीय बयान है. जाति के आधार पर लोगों को बांटना ये सपा का पुराना काम है. एक अफसर को जाति के नाम पर नीचा दिखाना गलत है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement