सहारनपुर: A फॉर अखिलेश, B फॉर बाबा साहब... सहारनपुर में सपा ने शुरू की PDA पाठशाला

सहारनपुर के रामनगर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता फराज आलम गाडा ने PDA पाठशाला की शुरुआत की है. यहां गरीब और वंचित बच्चों को पारंपरिक पढ़ाई के साथ समाजवादी विचारधारा से भी जोड़ा जा रहा है. बच्चों को A फॉर अखिलेश, B फॉर बाबा साहब, C फॉर चौधरी चरण सिंह जैसी राजनीतिक ABCD सिखाई जा रही है. पाठशाला में अब 60 से अधिक बच्चे पढ़ने आ रहे हैं.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के कार्यरता ने PDA पाठशाला शुरू की  (Photo: Screengrab) समाजवादी पार्टी के कार्यरता ने PDA पाठशाला शुरू की (Photo: Screengrab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रामनगर इलाके में समाजवादी पार्टी ने एक अनोखी पहल की है. समाजवादी नेता फराज आलम गाडा ने PDA पाठशाला की शुरुआत की है.

इस पाठशाला में गरीब, वंचित और शिक्षा से दूर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. खास बात यह है कि यहां पढ़ाई के साथ बच्चों को समाजवादी विचारधारा की भी जानकारी दी जा रही है.

Advertisement

सहारनपुर में PDA पाठशाला की शुरुआत

पाठशाला में बच्चों को पढ़ाने का तरीका भी राजनीतिक रंग में रंगा हुआ है. A फॉर एप्पल के साथ A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव जैसे नामों से उन्हें अंग्रेजी सिखाई जा रही है.

पाठशाला में गरीब बच्चों को पढ़ाया जा रहा है

फराज आलम ने बताया कि यह पहल भाजपा सरकार द्वारा स्कूल बंद किए जाने के विरोध में की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब बच्चों की शिक्षा को खत्म करने की साजिश कर रही है. पाठशाला के जरिए न सिर्फ पढ़ाई बल्कि सामाजिक और राजनीतिक जागरुकता भी दी जा रही है.

उन्होंने बताया कि पहले दिन 25 से 40 बच्चे आए थे और अब यह संख्या बढ़कर 60 से अधिक हो गई है. बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जा रहा है ताकि वे सीखने में रुचि लें और अपने अधिकारों को समझ सकें. फराज ने कहा कि यह एक प्रयोगात्मक पहल है, जिससे आज का बच्चा कल देश के लिए जागरूक नागरिक बन सके.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement