सोनभद्र हादसे में खनन कंपनी के मालिक समेत 3 पर FIR, एक मजदूर की मौत, रेस्क्यू जारी

सोनभद्र के ओबरा में खनन के दौरान पहाड़ी धंसने से बड़ा हादसा हुआ. मृत मजदूर के भाई की शिकायत पर माइनिंग कंपनी के मालिक समेत तीन पर FIR हुई. लगभग 18 मजदूरों के मलबे में दबने की आशंका है. NDRF–SDRF रेस्क्यू में जुटी हैं, ड्रोन से खोज जारी है.

Advertisement
सोनभद्र खनन हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार शाम से जारी है. (Photo- Screengrab) सोनभद्र खनन हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार शाम से जारी है. (Photo- Screengrab)

उदय गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बड़ा खदान हादसा हुआ. करीब 3 बजे खनन के दौरान एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे आ गिरा, जिससे मौके पर काम कर रहे लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर मलबे के नीचे दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत की पुष्टि के बाद मृतक के भाई छोटू यादव की तहरीर पर ओबरा कोतवाली में माइनिंग कंपनी के मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

Advertisement

हादसे के दूसरे दिन भी घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है. NDRF और SDRF की टीमें लगातार मलबा हटाने में जुटी हुई हैं. खदान की गहराई लगभग 300 फीट बताई जा रही है, जिसके कारण बचाव उपकरणों को नीचे पहुंचाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो रहा है. जेसीबी और क्रेन की मदद से मशीनें और अन्य जरूरी सामग्री नीचे भेजी जा रही हैं. टीमों ने ड्रोन की मदद से भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिससे मलबे की सटीक स्थिति और संभावित लोकेशन का पता लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: UP के सोनभद्र में बड़ा हादसा, खदान धंसने से कई मजदूर दबे, देखें मौके की तस्वीरें

दुर्घटना स्थल पर मौजूद उदय गुप्ता के अनुसार, SDRF और NDRF की टीमें बेहद कठिन परिस्थितियों में काम कर रही हैं. मलबा ऊंचाई से गिरा है और खदान का रास्ता बेहद संकरा है, जिसकी वजह से ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं. मौके पर मौजूद मजदूर और परिजन अपने लापता साथियों की तलाश में चिंतित बैठे हैं.

Advertisement

मलबे में 18 मजदूरों के दबे होने की आशंका

छोटू नाम के मजदूर, जो हादसे के समय खदान में ही मौजूद था, ने बताया कि "करीब 18 लोग नीचे काम कर रहे थे. अचानक तेज आवाज हुई और पहाड़ी धंस गई. मैं किसी तरह बाहर आया और तुरंत पुलिस को जानकारी दी." छोटू के परिवार के दो सदस्य अब भी लापता हैं.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ा हादसा, एक मजदूर का शव मिला, 15 के फंसे होने की आशंका

NDRF-SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी

मिर्जापुर के कमिश्नर राजेश प्रकाश ने हादसे वाली जगह का दौरा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि "NDRF और SDRF की टीम मौके पर जुटी हैं. कितने लोग दबे हैं, इस पर अभी कुछ कहना मुश्किल है. पूरी स्थिति मलबा हटने के बाद ही साफ हो सकेगी."

प्रशासन ने बताया कि राहत कार्य पूरी क्षमता के साथ चल रहा है और लापरवाही की जांच भी की जाएगी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पीड़ित परिवारों में भारी चिंता बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement