UP: जमीनी विवाद में चली गोली, 12 साल के लड़के की मौत, आरोपी पिता गिरफ्तार

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के बाद हुई कहासुनी में बीचबचाव करते समय एक पिता की गोली उसके 12 वर्षीय बेटे को लग गई. इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली गई है. घटना से परिवार में मातम पसरा है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आदित्य प्रकाश भारद्वाज

  • जौनपुर ,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो रही थी. इसी दौरान बीचबचाव करने आए एक व्यक्ति की गोली उसके ही बेटे को लग गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना घाट मोहल्ले की है, जहां देवीदीन नाविक और अक्षयलाल नाविक के परिवारों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को इस विवाद में कहासुनी और मारपीट भी हुई. मंगलवार की शाम देवीदीन की पत्नी आशा देवी ने कर्मा देवी की भैंस को चारा दिया, जिसे लेकर विपक्षी पक्ष ने उनके साथ मारपीट कर दी. जब देवीदीन को यह बात पता चली तो वह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर पूछताछ के लिए निकला.

Advertisement

गोली लगने से युवक की मौत

उसी समय उसका 12 वर्षीय बेटा ओम प्रसाद उसे रोकने की कोशिश कर रहा था. इसी छीना-झपटी में बंदूक से गोली चल गई जो सीधे ओम प्रसाद के पेट में लगी. घायल बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने आरोपी पिता देवीदीन को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement