न मिला स्ट्रेचर और न ही डॉक्टर... अस्पताल में बीमार पिता को गोदी में लिए फिरता रहा बेटा

कानपुर देहात में रहने वाला पुष्पेंद्र अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था. वो अपने बीमार पिता को गोद में लेकर किसी तरह से डॉक्टर के कैबिन तक पहुंचा पर उसे वहां पता चला कि डॉक्टर नहीं है. फिर वो मायूस होकर घर लौट गया. 

Advertisement
पिता को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा पिता को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा

सूरज सिंह

  • कानपुर ,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के सरकारी अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक बेबस बेटा अपने पिता को सरकारी अस्पताल में गोद में लेकर उनका इलाज करवाने के लिए घूमता दिखाई दिया. इस दौरान अस्पताल प्रशासन की तरह से पीड़ित को कोई स्ट्रेचर दिया गया और न ही उन्हें इलाज मिला. मायूस होकर बेटा अपने पिता को गोद में लेकर चला गया. 

Advertisement

देहात में निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा था कि जिले की स्वास्थ व्यवस्थाओं में जल्द ही सुधार होगा. वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने X पर स्वास्थ व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं.

पिता को गोद में लेकर इलाज कराने पहुंचा बेटा

31 अक्टूबर को शिवली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कस्बे में रहने वाला पुष्पेंद्र अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था. किसी तरह से वो डॉक्टर के कैबिन तक पहुंचा और उसे वहां पता चला कि डॉक्टर नहीं है. फिर वो मायूस होकर घर लौट गया. 

अस्पताल मे न मिली स्ट्रेचर और न मिले डॉक्टर

बता दें, 6 महीने पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था. जहां उन्होंने अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करवाने की फटकार लगाई थी. इस मामले पर जिले का कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. कांग्रेस ने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सावल खड़े करते हुए डिप्टी सीएम पर भी तंज कसा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement