उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार रात एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें सोने की तस्करी और अपहरण के बीच मुठभेड़ तक की नौबत आ गई. जानकारी के मुताबिक रामपुर टांडा के रहने वाले छह लोग सऊदी और दुबई से होते हुए मुंबई और दिल्ली के रास्ते अपनी एर्टिगा गाड़ी से रामपुर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी मुरादाबाद के मुंडापांडे इलाके में पुराने टोल टैक्स के पास पहुंची, तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें घेरकर कार को जबरन रोक लिया और तमंचे की नोक पर सभी का अपहरण कर लिया.
दरअसल, बदमाशों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये लोग सोने की तस्करी कर रहे हैं और उनके पेट में सोने के कैप्सूल छिपाए गए हैं. अपहरण के बाद सभी को एक फार्महाउस पर ले जाया गया, जहां बदमाश जबरन पेट से कैप्सूल निकालने की तैयारी में थे. तभी पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग सतर्क हो गए और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फार्महाउस की घेराबंदी की और बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अपहरण किए गए सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. जांच के दौरान पुलिस को पीड़ितों पर ही शक हुआ और जब उनके शरीर की स्कैनिंग की गई, तो चौकाने वाला सच सामने आया. छह में से चार लोगों के पेट से कुल 20 सोने के कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें से हर एक का वजन करीब 30 ग्राम हो सकता है.
पुलिस ने मोहम्मद नावेद, शाने आलम, मुतवल्ली, जाहिद और जुल्फिकार नाम के आरोपियों की पहचान की है. इन सभी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी सिटी के मुताबिक जब तक सभी कैप्सूल रिकवर नहीं हो जाते, तब तक कुल वजन की पुष्टि नहीं की जा सकती.
जगत गौतम