मुरादाबाद में फिल्मी स्टाइल में तस्करी और अपहरण कांड! पेट से निकले 20 सोने के कैप्सूल, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

मुरादाबाद में सोने की तस्करी कर रहे रामपुर टांडा के 6 लोगों का बदमाशों ने अपहरण कर फार्महाउस में ले जाकर पेट से सोना निकालने की कोशिश की. गांववालों की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ में 2 बदमाशों को घायल कर पकड़ा. जांच में 4 तस्करों के पेट से 20 सोने के कैप्सूल बरामद हुए हैं.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती तस्कर. अस्पताल में भर्ती तस्कर.

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार रात एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें सोने की तस्करी और अपहरण के बीच मुठभेड़ तक की नौबत आ गई. जानकारी के मुताबिक रामपुर टांडा के रहने वाले छह लोग सऊदी और दुबई से होते हुए मुंबई और दिल्ली के रास्ते अपनी एर्टिगा गाड़ी से रामपुर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी मुरादाबाद के मुंडापांडे इलाके में पुराने टोल टैक्स के पास पहुंची, तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें घेरकर कार को जबरन रोक लिया और तमंचे की नोक पर सभी का अपहरण कर लिया.

Advertisement

दरअसल, बदमाशों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये लोग सोने की तस्करी कर रहे हैं और उनके पेट में सोने के कैप्सूल छिपाए गए हैं. अपहरण के बाद सभी को एक फार्महाउस पर ले जाया गया, जहां बदमाश जबरन पेट से कैप्सूल निकालने की तैयारी में थे. तभी पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग सतर्क हो गए और पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पकड़े गए 'जासूस' शहजाद का ज्योति मल्होत्रा से भी कनेक्शन? पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश के संपर्क में होने का शक

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फार्महाउस की घेराबंदी की और बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अपहरण किए गए सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. जांच के दौरान पुलिस को पीड़ितों पर ही शक हुआ और जब उनके शरीर की स्कैनिंग की गई, तो चौकाने वाला सच सामने आया. छह में से चार लोगों के पेट से कुल 20 सोने के कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें से हर एक का वजन करीब 30 ग्राम हो सकता है.

Advertisement

पुलिस ने मोहम्मद नावेद, शाने आलम, मुतवल्ली, जाहिद और जुल्फिकार नाम के आरोपियों की पहचान की है. इन सभी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी सिटी के मुताबिक जब तक सभी कैप्सूल रिकवर नहीं हो जाते, तब तक कुल वजन की पुष्टि नहीं की जा सकती.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement