10 रुपये के खर्च में 160 Km का सफर ! सुर्खियों में Six-Seater इलेक्ट्रिक बाइक

UP News: आजमगढ़ में इन दिनों एक लड़के द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक बाइक सुर्खियों में है. ये सिक्स सीटर बाइक है, जो कि 10 रुपये में 160 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस बाइक को देखने वालों की भीड़ लगी हुई. इलाके के लोग लड़के की इस बाइक की खूबियों की चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement
सिक्स सीटर इलेक्ट्रिक बाइक सिक्स सीटर इलेक्ट्रिक बाइक

राजीव कुमार

  • आजमगढ़ ,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

यूपी के आजमगढ़ जिले में इन दिनों सिक्स सीटर इलेक्ट्रिक बाइक सुर्खियों में है. इसे एक युवक ने तैयार की है. जिसका दावा है कि इस पर 6 लोग 10 रुपये में 160 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं.

40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार

आजमगढ़ के लोहरा फखरुद्दीनपुर गांव के असहद अब्दुल्ला आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने 12 हजार रुपये में कबाड़ की चीजों से 6 सीटर बाइक तैयार की है. ये 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.

Advertisement

रजिस्ट्रेशन और पेटेंट कराने की कोशिश

अब्दुल्ला का कहना है कि रजिस्ट्रेशन और पेटेंट की फॉर्मेलिटी को पूरा करने का भी प्रयास कर रहे हैं. इससे आम जनता तक हमारा यह प्रयास आसानी से पहुंच सकेगा. लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा. इस तरह के काम जारी रखेंगे. भविष्य में सोलर प्लेन बनाने के बारे में भी सोच रहे हैं.

बचपन से है ऐसे काम करने का शौक

असहद अब्दुल्ला का दावा है कि इन तरीकों के आविष्कारों का उनको बचपन से ही शौक है. इसके पहले वो अपनी केटीएम बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल चुके हैं. साथ ही छोटे-मोटे खिलौने से लेकर कई उपयोगी सामान बनाए हैं.

सरकार को इसे प्रोत्साहित करना चाहिए

अब्दुल्ला के इस प्रयास को लेकर इलाके के लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि जब कोई बच्चा कुछ अलग करता है, तो बहुत ही प्रसन्नता होती है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल से निजात दिलाने के लिए अब्दुल्ला ने जो किया है, उससे इलाके का नाम रोशन होगा. सरकार को इसे प्रोत्साहित करना चाहिए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement