UP News: प्राचीन चंडी मंदिर में युवक ने पढ़ी नमाज, मचा बवाल

UP News: हापुड़ में प्रसिद्ध चंडी मंदिर में एक अज्ञात शख्स द्वारा नमाज अदा करने का मामला सामने आया है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह घटना उस समय हुई, जब महिलाएं मंदिर में पूजा कर रहीं थी. शख्स ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि माहौल खराब करने की मंशा से यह काम किया गया है.

Advertisement
प्राचीन चंडी मंदिर में युवक ने पढ़ी नमाज प्राचीन चंडी मंदिर में युवक ने पढ़ी नमाज

देवेन्द्र कुमार शर्मा

  • हापुड़ ,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में प्रसिद्ध चंडी मंदिर में एक अज्ञात शख्स द्वारा नमाज अदा करने का मामला सामने आया है. मंदिर प्रशासन का आरोप घटना सुबह 4:42 मिनट की है. उस वक्त मंदिर में आरती चल रही थी. तभी एक शख्स आया और चादर बिछाकर नमाज पढ़ने लगा. श्रद्धालुओं ने उसका विरोध कर उसे बाहर कर दिया.

मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह घटना उस समय हुई, जब महिलाएं मंदिर में पूजा कर रहीं थी. शख्स ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि माहौल खराब करने की मंशा से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने कब्जे में ली सीसीटीवी फुटेज  

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को आपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी. 

मंदिर में मौजूद सीता सिंगला ने बताया कि घटना सुबह 4:42 की है शख्स आया. इसके बाद वह चादर बिछाता है और नमाज पढ़ना शुरू कर देता है. मंदिर में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त 30 से 35 लोग मौजूद थे. इस घटना के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस
 
हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि मंदिर में नमाज पढ़ी गई है. इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी की डीवीआर को जब्त कर लिया गया है और उसके आधार पर जांच हो रही है. साथ ही मंदिर में मौजूद लोगों के बयान लिए गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement