महाकुंभ की भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं ये पक्षी, हजारों KM की दूरी तय कर पहुंचे हैं प्रयागराज

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी है. इसी बीच साइबेरियाई पक्षी (siberian birds) भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Advertisement
महाकुंभ की भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं ये पक्षी महाकुंभ की भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं ये पक्षी

समर्थ श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी है. एक तरफ संगम किनारे जहां नावों का रेला है तो दूसरी तरफ घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. इन सब के बीच साइबेरियाई पक्षी (siberian birds) गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम के पास चार चांद लगा रहे हैं. ऐसे में ये पक्षी लोगों के बीच कौतूहल का विषय भी बन गए हैं.

Advertisement

कहां से आते हैं ये पक्षी

साइबेरियाई पक्षी, साइबेरिया से आने वाले प्रवासी पक्षी होते हैं. ये पक्षी हज़ारों किलोमीटर की दूरी तय करके भारत आते हैं. प्रयागराज में ये पक्षी अक्टूबर के आखिरी से आने शुरू हो जाते हैं और ठंड तक रहते हैं. इनका अधिकतर जमावड़ा संगम के आस-पास ही होता है.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी टेलर से भिड़ी, 4 की मौत, 6 घायल

ये पक्षी सर्दियों के मौसम में भारत आते हैं और झुंड बनाकर रहते हैं. ये पक्षी दिन भर लगभग भोजन करते हैं और अपनी आवाज़ से लोगों को आकर्षित करते हैं. इनके मस्तिष्क की तंत्रिकाएं मनुष्य की तुलना में अधिक सक्रिय और सटीक होती हैं. 

महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र डुबकी लगाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या शुक्रवार को 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आधिकारिक आंकड़े जारी कर इस बात की जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि 7 फरवरी को 48 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर डुबकी लगाई. 

Advertisement

अब तक ये नेता संगम में लगा चुके हैं डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित तमाम राजनीतिक नेताओं ने भी महाकुंभ में स्नान किया हैं. वहीं, अभिनेत्री हेमा मालिनी और अनुपम खेर, ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा समेत अन्य हस्तियां भी डुबकी लगा चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement