गोंडा: जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी ने दलित युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

जमीनी विवाद में रिटायर्ड फौजी ने गोली मारकर एक दलित युवक की हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
गोडां में दलित युवक की गोली मारकर हत्या गोडां में दलित युवक की गोली मारकर हत्या

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंड़ा,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में रिटायर्ड फौजी ने गोली मारकर एक दलित युवक की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. एसपी विनीत जायसवाल, एएसपी (पश्चिमी) व सीओ तरबगंज ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली. 

Advertisement

यह घटना तरबगंज थाना क्षेत्र के दुबेपुरवा गांव की है. यहां रहने वाले 50 साल के रमेश भारती साइकिल से कहीं जा रहे थे. उसकी दौरान रिटायर्ड फौजी अरुण सिंह ने उन पर गोली चला दी. घायल अवस्था में उनहें सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. 

दलित युवक की गोली मारकर हत्या

बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में अरुण सिंह उसी रास्ते पर खड़ंजा लगवाने लगा. रमेश के विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. इस पर अरुण सिंह ने रमेश के परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसी रंजिश में रमेश की हत्या कर दी गई.

पुलिस ने रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया

मृतक के पिता ने आरोपी सेवानिवृत्त फौजी समेत चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी सेवानिवृत्त फौजी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि आरोपी अरुण सिंह और रमेश भारती के बीच जमीनी विवाद था. जिसके चलते इनके बीच  रंजिश चल रही थी. मंगलवार को मौका देख अरुण सिंह ने रमेश भारती की गोली मारकर हत्या कर दी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement