शामली में राशन को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष, पुलिस के सामने चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में सरकारी राशन की कालाबाजारी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. नायब तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडे और पत्थर चले. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से 6 लोगों को हिरासत में लिया है और मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

शरद मलिक

  • शामली ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार को सरकारी राशन की कालाबाजारी को लेकर भारी बवाल हुआ. कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में नायब तहसीलदार और सप्लाई इंस्पेक्टर की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. 

ग्रामीणों ने एक बाइक नुमा रेहड़े में भरकर जा रहे सरकारी राशन को रोक लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राशन गांव के ही डीलर नासिर से खरीदा गया है.

Advertisement

कालाबाजारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

सूचना पर पहुंचे अधिकारी जब राशन डीलर की दुकान पर पहुंचे, तभी डीलर पक्ष ने हमला कर दिया. लाठी-डंडों और पत्थरों से हुई झड़प में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल राशिद और तसव्वर को मेरठ रेफर किया गया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें देखा जा सकता है कि अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं लेकिन हिंसा रुक नहीं रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है और मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, घटना का वीडियो वायरल

विवादित राशन दुकान को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दूसरी दुकान से अटैच कर दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर लंबे समय से राशन में हेराफेरी कर रहा था और दुकान ठेके पर चल रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement