UP: शाहजहांपुर में नाबालिग हिंदू लड़की से जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह की कोशिश, दो गिरफ्तार

शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग हिंदू लड़की से जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह कराने की कोशिश का मामला सामने आया है. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने बहारे और छोटू उर्फ जाने आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Advertisement
धर्म परिवर्तन के आरोप में दो गिरफ्तार धर्म परिवर्तन के आरोप में दो गिरफ्तार

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खुटार थाना क्षेत्र में दो मुस्लिम युवकों पर एक नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसा कर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव डालने का आरोप लगा है.

बताया जा रहा है कि आरोपी बहारे और छोटू उर्फ जाने आलम ने अपना धर्म छुपाकर लड़की से दोस्ती की. कुछ समय बाद दोनों ने लड़की पर धर्म बदलने और शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जैसे ही यह बात हिंदू संगठनों को पता चली, उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दी.

Advertisement

नाबालिग लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव 

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की से अलग धर्म का युवक विवाह का प्रयास कर रहा है.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया 

तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और सभी पहलुओं की जांच की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement