62 साल की पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला... नशे में आरोपी लाठी-डंडों से मौत होने तक करता रहा वार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां डंकापुर गांव में शराबी पति ने विवाद के बाद अपनी 62 वर्षीय पत्नी को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
नशेड़ी पति ने पत्नी की कर दी हत्या. (Photo: Representational) नशेड़ी पति ने पत्नी की कर दी हत्या. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • शाहजहांपुर,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. यह मामला तिलहर थाना क्षेत्र के डांका पुर गांव का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 62 वर्षीय शांति के रूप में हुई है. उसका पति कल्याण सिंह शराब का आदी था, अक्सर घर में झगड़ा करता था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि कल्याण ने गुस्से में आकर लाठी-डंडों से पत्नी पर हमला बोल दिया. वह तब तक पिटाई करता रहा, जब तक शांति की मौके पर ही मौत नहीं हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: पत्नी की हत्या कर बोरे में बंद शव कुएं में फेंका, गुमशुदगी की झूठी कहानी रचता रहा पति, फिर...

जब ग्रामीणों को इस बारे में पता चला तो गांव में सनसनी फैल गई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

इस दर्दनाक घटनाक्रम को लेकर गांववालों का कहना है कि यह पहली बार नहीं था जब कल्याण ने पत्नी से मारपीट की हो. शराब के नशे में धुत होकर वह आए दिन शांति के साथ झगड़ा करता था. दंपती गांव में अकेले ही रहते थे, क्योंकि उनके बच्चे बाहर रहकर नौकरी करते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में इस घटना के बाद दहशत और गुस्से का माहौल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement