UP: प्रवेश पत्र और प्रोजेक्ट फाइल के लिए टीचर ने छात्रों से मांगे 300 रुपये, वीडियो वायरल

झांसी के आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां टीचर छात्रों से प्रवेश पत्र के लिए 20 और प्रोजेक्ट फाइल के लिए 300 रुपये मांग रहे हैं. स्कूल के निरीक्षक का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
टीचरों ने मांगे छात्रों से प्रोजेक्ट फाइल के लिए 300 रुपये टीचरों ने मांगे छात्रों से प्रोजेक्ट फाइल के लिए 300 रुपये

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के टीचर छात्रों से प्रवेश पत्र के लिए 20 और प्रोजेक्ट फाइल के लिए 300 रुपये मांग रहे हैं. मौके पर मौजूद किसी छात्र ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. 

टीचर ने मांगे छात्रों से प्रोजक्ट फाइनल के 300 रुपये

Advertisement

जब इस वीडियो के संबंध में विद्यालय निरीक्षक से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है, जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के टहरौली कस्बे का आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज है. प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि जब वो प्रवेश पत्र लेने गए तो टीचर ने उसने 20 रुपये मांगे और कहा कि ऊपर से आदेश है. इसके बाद प्रोजेक्ट फाइल के 300 रुपये मांगे. लेकिन उन्होंने किसी भी छात्र को फाइल बनाने के लिए नहीं कहा था. ना इन रुपयों की किसी तरह की कोई रसीद दी.

घटना का वीडियो वायरल जांच के आदेश 

Advertisement

बताया जा रहा है कि लंबे समय से टीचर बच्चों से अवैध वसूली कर रहे हैं. अभिभावको का कहना है कि कई बार इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है पर किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement