Lucknow Airport पर लैंडिंग के दौरान Saudi Airlines के विमान में आई खराबी, पहिए से निकलते दिखा चिंगारी और धुआं, फिर...

250 हज यात्रियों को लेकर जा रहे सऊदी एयरलाइंस के विमान में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई. पहिए से चिंगारी और धुआं निकलटे देख पायलट ने विमान को रोककर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया. 

Advertisement
Saudi Airlines के विमान में आई तकनीकी खराबी Saudi Airlines के विमान में आई तकनीकी खराबी

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. विमान के पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा. ​​इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.  

जानकारी के मुताबिक, 250 हज यात्रियों को लेकर जा रहे सऊदी एयरलाइंस के विमान में रविवार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई. पहिए से चिंगारी और धुआं निकलटे देख पायलट ने विमान को रोककर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया. 

Advertisement

इसके बाद विमान को पीछे धकेला गया और टैक्सी-वे पर ले जाया गया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट की फायर टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और फोम और पानी का उपयोग करके 20 मिनट के भीतर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. 

सऊदी एयरलाइंस का विमान एसवी-3112 शनिवार को रात 10:45 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से रवाना हुआ था और रविवार को सुबह 6:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग के बाद बाएं पहिये से धुआं और चिंगारी निकलती देखी गई और इंजीनियरों ने इस समस्या को ठीक करने का काम किया. हालांकि, उस रात 9:30 बजे तक तकनीकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया था. 

पायलट ने हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक लीकेज के कारण हुई समस्या के बावजूद विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करने में कामयाबी हासिल की. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई और सूत्रों ने संकेत दिया कि अगर यह टेकऑफ़ के दौरान हुआ होता तो इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. सौभाग्य से, पायलट की त्वरित सूझबूझ ने किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. उड़ान में कोई दुर्घटना नहीं हुई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement