संभल में प्रशासन का बड़ा एक्शन... बुलडोजर के साथ पहुंची भारी भरकम टीम, 27 बीघा जमीन की पैमाइश शुरू

यूपी के संभल में प्रशासन की टीम 27 बीघा सरकारी जमीन की पैमाइश के लिए पहुंची है. तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 20 लेखपाल और चार कानूनगो जमीन की पैमाइश करेंगे. इसी के साथ रैपिड रिएक्शन फोर्स (RRF) के जवान भी गांव में तैनात किए गए हैं. प्रशासन ने कहा कि पैमाइश पूरी पारदर्शिता और नियमों के अनुसार की जाएगी.

Advertisement
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू. (Photo: ITG) सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू. (Photo: ITG)

अभिनव माथुर

  • संभल,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

उत्तर प्रदेश में संभल जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. यहां बिछोली गांव में प्रशासन की बड़ी टीम 27 बीघा सरकारी जमीन की पैमाइश के लिए पहुंची है. तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 20 लेखपाल और चार कानूनगो गांव में पैमाइश की कार्रवाई को अंजाम देंगे.

जानकारी के अनुसार, प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही दो बुलडोजर गांव की ओर रवाना हो गए थे, जिससे गांववासियों में चर्चा शुरू हो गई. वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सरकारी जमीन की सही माप और रिकॉर्ड सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

Advertisement

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने गांव में रैपिड रिएक्शन फोर्स (RRF) के जवान भी तैनात किए हैं, ताकि पैमाइश की कार्यवाही के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न हो.

यह भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन: देवरिया में मजार तो संभल में सरकारी जमीन पर बने मकान ध्वस्त, वाराणसी में भी गरजी मशीनें

तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 27 बीघा सरकारी जमीन की पैमाइश पूरी पारदर्शिता और नियमों के अनुसार की जाएगी. लेखपाल और कानूनगो भूमि का माप लेकर रिकॉर्ड में दर्ज करेंगे, ताकि भविष्य में किसी भी विवाद की स्थिति न बने.

स्थानीय ग्रामीणों में भी प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. प्रशासन का मानना है कि पैमाइश से जमीन के मालिकाना हक और रिकॉर्ड साफ हो जाएंगे. इसी के साथ प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि यह कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से की जाएगी और किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति से बचा जाएगा.

Advertisement

इस प्रक्रिया में कुल 24 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम शामिल है, जो पूरे गांव में भूमि मापने और रिकॉर्ड करने का काम करेगी. यह कदम सरकारी जमीन के सही उपयोग और भविष्य में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए अहम माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement