संभल हिंसा: CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला सलीम दिल्ली से अरेस्ट, सीलमपुर में काट रहा था फरारी

आरोपी पुलिस से कारतूस लूट कर फरार हो गया था. आरोपी पर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या के प्रयास और लूट गौकशी के मामले शामिल हैं. हिंसा के वक्त सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी सलीम दिखा था.

Advertisement
CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार

अभिनव माथुर

  • संभल,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है. हिंसा के बाद से वह दिल्ली के सीलमपुर एरिया में छुपा था. आरोपी के दिल्ली के सीलमपुरी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी. हिंसा के दौरान एसपी केके विश्नोई के साथ ही सीओ अनुज चौधरी भी गोली लगने से घायल हुए थे. आरोपी से एक तमंचा, 5 कारतूस और खोखा बरामद हुआ है.

आरोपी पुलिस से कारतूस लूट कर फरार हो गया था. आरोपी पर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या के प्रयास और लूट गौकशी के मामले शामिल हैं. हिंसा के वक्त सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी सलीम दिखा था. इससे पहले नखासा थाना पुलिस ने एसपी केके बिश्नोई पर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

दरअसल, 24 नवंबर को जमा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान जमा मस्जिद के आसपास के इलाके में और नखासा थाना इलाके के हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा हुई थी. हिंसा के दौरान एसपी केके विश्नोई भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके में पहुंचे तो एक मकान की छत से एक युवक ने एसपी केके विश्नोई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. साथ में सीओ अनुज चौधरी भी थे. उन्हें भी गोली लगी थी. एसपी केके विश्नोई और एसपी के पीआरओ गोली लगने से घायल भी हुए थे. इसके बाद से नक्शा थाना पुलिस समेत पुलिस की कई टीम में एसपीके बिश्नोई पर गोली चलने वाली आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. 

एक आरोपी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
हिंसा के दौरान हिंदूपुरखेड़ा इलाके में एसपी केके बिश्नोई पर गोली चलाने वाले आरोपी तिल्लन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की टीमों को एसपी पर गोली चलाने वाले आरोपी की लोकेशन दिल्ली के जहांगीरपुरी और लक्ष्मी नगर इलाके में मिली थी. इसके बाद आरोपी शाबेज उर्फ शहबाज उर्फ तिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए थे. बता दें कि संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement