'जब तक हिंदू धर्म में नहीं आएगी समानता... तब तक कोई नहीं रोक सकता धर्मांतरण', बोले सपा सांसद रामजीलाल सुमन

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने धर्म परिवर्तन पर कहा कि जब तक हिंदू धर्म में छुआ-छूत और विषमता बनी रहेगी, तब तक धर्म परिवर्तन नहीं रोका जा सकता. उन्होंने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के कथनों का हवाला देते हुए कहा कि समानता न होने पर लोग धर्म बदलने को मजबूर होंगे.

Advertisement
सपा सांसद का कहना है कि जबतक हिंदू धर्म में विषमता रहेगी तबतक धर्म परिवर्तन होगा. (Photo- X/Ramji Lal Suman) सपा सांसद का कहना है कि जबतक हिंदू धर्म में विषमता रहेगी तबतक धर्म परिवर्तन होगा. (Photo- X/Ramji Lal Suman)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि वह किसी और वजह से हो रहे धर्म परिवर्तन का विरोध करते हैं, लेकिन अगर इस धर्म में समता का भाव नहीं रहेगा, विषमता रहेगी और छुआ-छूत का दौर जारी रहेगा तो कोई भी लोगों को धर्म परिवर्तन करने से नहीं रोक सकता. उन्होंने यह बात मीडिया से बातचीत में कही. उनका कहना है कि स्वामि विवेकानंद और महात्मा गांधी की राय भी धर्म परिवर्तन को लेकर यही थी.

Advertisement

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, "जो सनातन को मानने वाले लोग हैं, हिंदू धर्म को मानने वाले लोग हैं, उनको ये समझना चाहिए कि जब तक हिंदू धर्म में विषमता रहेगी. समता का भाव नहीं रहेगा... स्वामि विवेकानंद, महात्मा गांधी ने कहा था कि अगर ये धर्म समानता का धर्म नहीं बन सकता और हिंदू धर्म के लोग अगर धर्म में छुआ-छूत का दौर जारी रखते हैं तो धर्म परिवर्तन करने से कोई माई का लाल भी नहीं रोक सकता."

'... जब आप लोगों को मंदिर में जाने से रोक रहे हैं'

सांसद रामजीलाल सुमन का कहना है, "किसी ने अगर प्रलोभन पर धर्म परिवर्तन किया हो, कोई नेता किया हो तो वो मैं नहीं जानता. वो व्यक्तिगत हो सकता है लेकिन इस देश में धर्म परिवर्तन क्यों होता है?" उन्होंने स्वामि विवेकानंद और महात्मा गांधी के कथनों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "जब आप लोगों को मंदिर में जाने से रोक रहे हैं, अखिलेश यादव के जाने के बाद अगर मकान गंगा जल से धो रहे हैं तो ये पिछड़े लोगों को क्या संदेश है?"

Advertisement

'धर्म परिवर्तन की पूरी जिम्मेदारी धर्म के ठेकेदारों की'

सपा सांसद ने बीते दिन अपने बयान में कहा, "धर्म परिवर्तन की पूरी जिम्मेदारी हिंदू धर्म के ठेकेदारों की है. जब तक हिंदू धर्म में विषमता रहेगी, समता का भाव नहीं होगा तब तक इस देश में धर्म परिवर्तन होने से कोई नहीं रोक सकता."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement