व्यूज के लिए बदतमीजी, कॉमेडी के नाम पर छेड़छाड़... यूट्यूबर का वीडियो देख चढ़ा पारा, तलाश में जुटी पुलिस

यूपी के सहारनपुर में सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक बटोरने के लिए 'कॉमेडी' के नाम पर एक यूट्यूबर ने आम लोगों से बदसलूकी की. वीडियो में वह रेलवे स्टेशन, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को परेशान करता दिख रहा है. घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई है. आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है.

Advertisement
लोगों से बद्तमीजी करने वाले यूट्यूबर की तलाश में पुलिस. (Photo: Screengrab) लोगों से बद्तमीजी करने वाले यूट्यूबर की तलाश में पुलिस. (Photo: Screengrab)

अनिल कुमार भारद्वाज

  • सहारनपुर,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज की होड़ में एक युवक ने मर्यादाओं की सीमा पार कर दी. सहारनपुर में 'कॉमेडी' के नाम पर आम लोगों के साथ बदसलूकी करने वाले एक यूट्यूबर का वीडियो सामने आया है. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मामला सामने आते ही सहारनपुर पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

'सहारनपुर कॉमेडी' नाम से सोशल मीडिया पर एक्टिव यह ब्लॉगर सार्वजनिक जगहों पर लोगों को परेशान करते हुए वीडियो बनाता रहा है. रेलवे स्टेशन, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में शूट किए गए उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में वह यात्रियों, बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब लोगों को निशाना बनाते हुए अभद्रता करता नजर आ रहा है.

Advertisement

वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि ब्लॉगर बिना किसी अनुमति के लोगों के बेहद करीब जाकर असहज सवाल करता है, अजीब हरकतें करता है और महिलाओं के चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्ड करता है.

एक वीडियो में बाजार में एक महिला के पैरों के नीचे 500 रुपये का नोट डालकर उसे निकालने की कोशिश की गई, जिसे लोग बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक बता रहे हैं. कई वीडियो में पीछे से लोगों की नाराजगी और आवाजें सुनाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'हमारे पास लड़कियां आती हैं और फिर चली जाती हैं, मैं तो सो भी नहीं पा रहा...' पति-पत्नी  विवाद पर बोले यूट्यूबर शादाब जकाती

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थान पर ऐसे वीडियो बनाए गए. यहां यात्रियों की भारी आवाजाही रहती है. ऐसी हरकतों से लोगों की निजता और सम्मान को ठेस पहुंचती है. लोगों ने इन वीडियो पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

मामले को लेकर सहारनपुर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया है. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें एक तथाकथित ब्लॉगर आम लोगों को परेशान करता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो कहां-कहां शूट किए गए हैं और क्या इसके लिए किसी तरह की अनुमति ली गई थी या नहीं. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि इन हरकतों से किन-किन लोगों को मानसिक या सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचा है. फिलहाल सहारनपुर पुलिस आरोपी ब्लॉगर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement