UP: पत्नी के अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम, प्रेमी ने पति को चाकुओं से गोदकर मार डाला

सहारनपुर के बदगांव थाना क्षेत्र में शनिवार रात अवैध संबंध के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. शिमलाना गांव निवासी मंटू (32) को उसकी पत्नी के प्रेमी और पड़ोसी सौरभ ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.(Photo: Representational) आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.(Photo: Representational)

aajtak.in

  • सहारनपुर,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अवैध संबंध के विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जब बदगांव थाना क्षेत्र के शिमलाना गांव निवासी 32 वर्षीय मंटू की उसके पड़ोसी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि मृतक मंटू को पड़ोसी सौरभ ने चाकू से कई बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन आनन-फानन में उसे देवबंद अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: निवेश के नाम पर इंस्पेक्टर की पत्नी से साइबर ठगी, ठगों ने ऐंठे 66 लाख रुपये

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच और परिजनों की तहरीर से पता चला है कि आरोपी सौरभ का मंटू की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच शनिवार रात विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि सौरभ ने गुस्से में आकर मंटू के पेट में कई बार चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद बदगांव थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Advertisement

वारदात से गांव में दहशत का माहौल

एसपी (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement