16 सेकेंड में 40 वार... तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने टीचर पर किया हमला, भीड़ के सामने से हो गए फरार

सहारनपुर के गंगोह कस्बा में स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे टीचर पर तीन नकाबपोश हमलावरों ने लोहे के पंच से जानलेवा हमला कर दिया. लगभग 16 सेकंड में 40 से अधिक वार किए गए, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना. (Photo: Screengrab) सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना. (Photo: Screengrab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कस्बा गंगोह में छुट्टी के बाद घर लौट रहे टीचर पर नकाबपोश हमलावरों ने अटैक कर दिया. इस हमले में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल टीचर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला कोटला के रहने वाले रोहित उपाध्याय एक इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं. रोहित एक छात्र के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ये घटना हो गई. यहां बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और नाम पूछने के बाद अचानक हमला कर दिया.

Advertisement

नर्सिंग होम के पास आरोपियों ने लोहे के पंच से रोहित के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. करीब 16 सेकंड में 40 से ज्यादा वार किए गए. शिक्षक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. आसपास भीड़ जुटती देख हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद शिक्षक जैसे-तैसे किसी तरह घर पहुंचे, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें: दुकान पर बैठे शख्स पर बदमाशों ने तलवार से किया हमला, ढाल बन पत्नी ने ऐसे बचाई जान - VIDEO

रोहित ने कहा कि मैं प्रिंसिपल से छुट्टी लेकर घर जा रहा था. मेरे घर पर एक फंक्शन था. रास्ते में नर्सिंग होम के पास तीन बाइक सवारों ने नाम पूछा और फिर सिर में कड़ा मारा. बाद में घर पहुंचा और मैंने अपने भाई को बताया. भाई मुझे थाने में ले गया, फिर मेडिकल कराया गया. मैं चाहता हूं कि मेरे साथ इंसाफ हो. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement